GPSC 2017 ની પરીક્ષામાંટે ઉપયોગી
लार्ड वेलेजली Lord Wellesley or Richard Wellesley (1798-1805 ई.)
👉🏻लार्ड वेलेजली ने भारत में शांति की नीति को छोड़कर केवल युद्ध की नीति का पालन किया, और अपनी साम्राज्य विस्तार की नीति को अपनाते हुए भारतीय राज्यों को ब्रिटिश शासन की परिधि में लाने के लिए सहायक संधि प्रणाली का प्रयोग किया|
https://www.facebook.com/DDBrahmbhatt/
👉🏻वेलेजली के समय में हैदराबाद, मैसूर, तंजौर, अवध, जोधपुर, जयपुर, बूंदी, भरतपुर और पेशावर ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किये|
👉🏻वेलेजली के कार्यकाल में चौथा आंग्ल-मैसूर युद्ध हुआ, जिसमे टीपू सुल्तान को हराने के पश्चात् वेलेजली ने मैसूर पर अधिकार कर लिया|
👉🏻 वेलेजली ने पेशवा के साथ बेसिन की संधि की, तथा 1803-1805 के दौरान द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध हुआ|
👉🏻वेलेजली की विस्तार की नीति के तहत पंजाब और सिंध को छोड़कर लगभग सम्पूर्ण भारत कंपनी के प्रभाव क्षेत्र में आ गया|
👉🏻वेलेजली के ही कार्यकाल में टीपू सुल्तान ने नेपोलियन से संपर्क कर अंग्रेजों को भारत से निकलने की योजना बनायीं थी|